Threading kese kare, eyebrows kese banate hai,
थ्रेडिंग केसे करे, आइब्रो केसे बैनेट है,
आंखो को सुंदर आकार देने के लिए चेहरे के अनुरूप ही आइब्रो बनानी चाहिए। उन्हें आकार देने के लिए प्रत्येकटी या थ्रेडिंग ही सबसे अच्छी मानी जाती हैं क्योंकि प्रत्येकटी द्वारा बल खींचने से बालों की जड़े मोटी हो जाती है।
थ्रेडिंग के दौरान कोई एंटीसेप्टिक या यूडीकोलोन लोशन को लगाना चाहिए।
* यदि थ्रेडिंग करते समय अधिक दर्द हो तो भोले को गुनगुने पानी से गीला कर ले। फिर वैसलीन या कोल्ड क्रीम से एक - दो मिनट मालिश करे, फिर भोहो पर ब्रश करे जिससे बाल व्यवस्थित हो जाए और अनचाहे बाल नहीं दिखाई न दें।
* थ्रेडिंग आंखो के ऊपर नाक के ऊपर के सिरे के पास से शुरू करके आंखो के बाहरी छोर की ओर करना चाहिए। पहले भोहे के सिरों के ऊपरी बाल निकलिये और फिर बीच के नीचे की ओर से.इससे अच्छा प्रभाव आता है। भोहे बहुत घनी नहीं होने चाहिए। ये बीच से थोड़ी घनी धार पर हल्की व थोड़ी झुकी होनी चाहिए। भौहो को चेहरे की बनावट के अनुसार आकार देने से सौंदर्य में वृद्धि होती है।
आप को हमारी पोस्ट किसी ने प्लीज़ काम कॉमेंट कर के बता दिया
आप इसे भी पढ़िए
Dulhan ka makeup kaise karte hai
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें